आप Share Chat App को अच्छे से जानते ही होंगे जो की एक मनोरंजक ऐप है और यह भी जानते होंगे कि शेयरचैट से पैसे भी कमा सकते हैं लेकिन कई लोगों को पता नहीं है कि शेयरचैट से पैसे कैसे कमाते है। इस आर्टिकल में Share Chat से पैसे कमाने के11 तरीके बताए गए है, तो सबसे पहले जानते है;
Share Chat App क्या है?
Share Chat एप एक short video shareing प्लेटफार्म है जहाँ हर कोई व्यक्ति शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है, और पैसे कमा सकते है। इस एप पर शॉर्ट वीडियो और फोटो इत्यादि चीजों को शेयर कर सकते है। इसमें आप Comedy, Education, Politics, News इत्यादि चीजों से सम्बंधित शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है। इसमें आपको अनेक तरह की कैटेगरी मिल जाएगी, इस ऍप में आपको जबरदस्त Chatroom भी मिलता है।
Share Chat App Download कैसे करे
Share Chat App को गूगल प्ले स्टोर और ऍप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है:
स्टेप 1: Play स्टोर को ओपन करे और Share Chat-Made In India लिखकर सर्च करे।
स्टेप 2: सर्च करने के बाद सबसे ऊपर Share Chat-Made In India वाला ऑप्शन दिखेगा उसे क्लिक करे।
स्टेप 3: क्लिक करने पर आपको एक इनस्टॉल का हरा बटन दिखेगा उसे क्लिक करे।
स्टेप 4: कुछ ही देर में ऍप डाउनलोड होकर इनस्टॉल हो जायेगा, जिसपर ऍप आप अपने मोबाइल नंबर से अकॉउंट बना सकते है।
Share Chat App से पैसे कैसे कमाए
अब तक हमने जाना की शेयरचैट अप क्या है और उसको डाउनलोड कैसे करते हैं तो चलिए अब हम Share Chat से पैसे कमाने के 11 तरीका एक-एक करके जानते हैं:
1. Share Chat की चैंपियन प्रोग्राम से पैसे कमाए
शेयरचैट से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन और सरल तरीका शेयरचैट चैंपियन प्रोग्राम को माना जाता है क्योंकि इसमें हम कम मेहनत में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। शेयरचैट के चैंपियन प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको केवल कुछ मिनट के शॉर्ट वीडियो बनाने पड़ते हैं।
लेकिन आपके वीडियो बिल्कुल यूनिक होने चाहिए जिसमें आपका फोटो और आवाज होना जरूरी है। वीडियो जितना ज्यादा प्रोफेशनल और मजेदार होगा लोग उतना ही ज्यादा उसे वीडियो को देखेंगे।
आप जब वीडियो को अपलोड करते हैं तो शेयर चैट आपके वीडियो को रैंक देता है अगर आपकी वीडियो की रैंक 1 से 3 तक आती है, तो आपको पैसे जरुर मिलेंगे।
2.Share Chat ऐप रेफर करके पैसे कमाए
Share Chat App से पैसे कमाने का दूसरा एक और जबरदस्त तरीका है refer & earn. आपको शेयरचैट के ऐप में refer & earn का विकल्प मिल जाएगा जिसमें आपको ऐप को रेफर करने की लिंक मिल जाएगी।
उस लिंक को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करके प्रति रेफर पर करीब ₹40 कमा सकते हैं और अगर आप दिन में 10 लोगों को भी रेफर करते हैं तो आप ₹400 बड़े आराम से कमा सकते हैं एक और खास बात है कि जब आप आईडी पर दो लोगों को रेफर करते हैं तो आपको स्क्रैच कार्ड मिलता है, जिससे आप ₹100000 का इनाम जीत सकते हैं।
3.शेयरचैट पर फोटो/वीडियो अपलोड करके पैसे कमाए
इस ऐप पर फोटो और शॉर्ट वीडियो को अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं हालांकि पैसे कमाने के लिए आपके वीडियो और फोटो पर ज्यादा से ज्यादा लाइक और व्यूज आनी चाहिए। आपके वीडियो और फोटो पर जितने ज्यादा लाइक और व्यूज होंगे आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा।
इसलिए अगर आप शेयरचैट से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अच्छे से अच्छे वीडियो बनाने होंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वीडियो को देखें और आगे शेयर भी करें।
4.शेयरचैट पर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
आप शेयर चैट की मदद से किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन भेज सकते हैं अगर आप शेयरचैट अकाउंट पर ज्यादा फॉलोअर्स है तो आप आसानी से लाखों रुपए कमा सकते हैं क्योंकि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रोडक्ट बेच पाएंगे।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको पहले किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा जैसे Amazon, Meesho इसके बाद आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट को शेयरचैट ऐप पर प्रमोट करके बेचना है। प्रमोट प्रोडक्ट बेचने पर आपको उसका कुछ प्रतिशत कमीशन मिल जाएगा।
5.शेयरचैट में स्पॉन्सरशिप की मदत से पैसे कमाए
अगर आपके शेयर चैट अकाउंट पर बहुत ज्यादा फॉलोअर्स हो जाते हैं, तो बहुत सारी कंपनी आपको स्पॉन्सरशिप का भी ऑफर देती है। आपको किसी भी अच्छी कंपनी के स्पॉन्सरशिप ऑफर को एक्सेप्ट कर लेना है और फिर उस कंपनी के प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करना है।
आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट्स या फोटो या वीडियो को अपने शेयरचैट अकाउंट पर शेयर करना है।आप स्पॉन्सरशिप में लाखों रुपए बड़े आराम से कमा सकते हैं।
6.शेयरचैट में यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कमाए (URL Shortner)
यूआरएल शॉर्टनर किसी भी वेब पेज के यूआरएल को छोटा कर देता है। जिसे किसी भी जगह पर बहुत आसानी से शेयर कर सकते हैं।
आपको इस यूआरएल शार्टनर वेबसाइट(stdurl.com , shorte.st ,shrinkearn ,etc) से किसी भी यूआरएल को शॉर्ट करना है और फिर इसे शेयरचैट वीडियो और फोटो के साथ शेयर करना है आप अगर कोई व्यक्ति आपके लिंग को क्लिक करेगा तो इससे आपको पैसे मिलेंगे। .
7.शेयरचैट पर प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाए
जब शेयरचैट अकाउंट पर ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ जाए तो,आप अपने खुद के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं ऑनलाइन बेच सकते हैं इस डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है। जिसमें आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचते हैं।
आप दूसरे लोगों के भी प्रोडक्ट को अपने शेयरचैट अकाउंट पर प्रमोट कर सकते हैं।
8.शेयरचैट से ट्रैफिक को ब्लॉक
शेयरचैट काफी ज्यादा पापुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जहां पर लाखों करोड़ों यूजर शॉर्ट वीडियो को देखते रहते हैं अगर फॉलोअर्स है और आपके हर वीडियो पर बहुत ज्यादा व्यूज आते हैं तो अपने फॉलोअर्स को आप बहुत ही आसानी से अपना ब्लॉग यानी वेबसाइट बना सकते हैं।
इसके बाद इस वेबसाइट पर ट्रैफिक लाकर गूगल एडसेंस से लाखों रुपए कमा सकते हैं।
यह भी पड़े– ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए।
9.शेयरचैट पर यूट्यूब चैनल को प्रमोट करके पैसे कमाए
शेयर चैट की मदद से यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर सकते हैं, आप अपने शेयरचैट के वीडियो में अपने यूट्यूब चैनल के बारे में बता सकते हैं और साथ में अपने यूट्यूब चैनल की लिंक भी दे सकते हैं।
10.शेयर चैट पर ऑनलाइन कोर्स बेच कर कैसे कमाए
ऑनलाइन कोर्स सेलिंग पर आपको 20 से 45% या इससे भी ज्यादा का कमीशन मिलता है,आप अपने खुद के कोर्स को शेयर चैट की मदद से बेच सकते हैं और किसी अन्य के कोर्स को बेच कर पैसे कमा सकते हैं।
11.शेयरचैट अप में अन्य ऐप को रेफर करके पैसे कमाए
आप अपने शेयरचैट अकाउंट पर दूसरे ऐप को रेफर करके ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं जैसे- Upstock, Grow, Phonepe, Paytm, Amazon इत्यादि।आप ऐसे ऐप को शेयरचैट पर रेफर करके ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं।
Share Chat ऐप पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए
शेयरचैट पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए अनेक तरीके है जैसे:
- शेयरचैट पर रेगुलर शॉर्ट वीडियो को अपलोड करें।
- अपने वीडियो को अन्य क्रिएटर से थोड़ा अलग और अच्छा बनाएं।
- अपने वीडियो में अन्य क्रिएटर से ज्यादा जानकारियां कम समय में देने की कोशिश करें।
- वीडियो को अच्छे से एडिट करें ताकि जो भी व्यक्ति वीडियो को देखें तो उसे बीच में अधूरा ना छोड़े।
- आप लोगों को फॉलो बैक करके अपने फॉलोवर्स को बढ़ा सकते हैं।
Share Chat से पैसे कैसे निकाले
शेयरचैट ऐप से पैसे निकालने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें:
- सबसे पहले share chat ऐप को ओपन करें, और फिर ऊपर की तरफ दिख रहे “golden rupee” पर क्लिक क्लिक करें
- इसके बाद आपको रीवार्ड्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको Total cash दिखाई देगा और साथ ही आपको “Cash redeem” का बटन भी मिलेगा तो उसे क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपको “upi और Bank account” अकाउंट वाले दो ऑप्शन मिलेंगे, आप चाहे तो अपना यूपीआई आईडी डालकर सीधे पैसे ट्रांसफर कर सकते हो।
- बैंक खाता पर क्लिक करके भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं इसके लिए आपको बैंक खाते पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंब,र आईएफएससी कोड डालना है और फिर “बैंक अकाउंट जोड़ो” पर क्लिक करना है।
- अब आपको Amount डालना है जिसे आप Withdraw करना चाहते हैं अमाउंट डालने के बाद Cash redeem पर क्लिक कर देना है।
- अब आपकी Withdraw की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 45 मिनट से अंदर पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।
Share Chat में फोटो और वीडियो को शेयर या सेव कैसे करें
शेयरचैट में जब आप किसी भी शॉर्ट वीडियो या फोटो को देखते हैं, तो आपको साइड में या नीचे की तरफ Whatsapp का आइकन दिखाई देगी, जहां पर आप फोटो और वीडियो को शेयर कर सकते हैं। इसके बाद आपको इसी के साथ Download की ↓ यह तीर जैसी आइकॉन भी दिखाई देगी, जिससे आप किसी भी वीडियो या फोटो को अपने फोन की गैलरी में सेव कर सकते हैं।
अंतिम विचार
आशा करता हूं कि इस आर्टिकल में आपको Share Chat से पैसे कमाने के 11 तरीके समझ आए हो, इस लेख में दी गई जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही हो तो इस ब्लॉक को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।अगर आप इस ऐप से पैसे कमा रहे हैं तो कमेंट में जरूर बताएं।